Asarfi

Ballia : स्व0 श्रीराम सिंह सेवा संस्थान द्वारा एक दिवसीय नेत्र शिविर का किया गया आयोजन


आनंद सिंह पिंटू
सहतवार (बलिया)।
स्थानीय नगर पंचायत के गढ़काली मंदिर के समीप अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम द्वारा एक दिवसीय नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इसमें नगर पंचायत सहित आस-पास के गांवों के लोग भी अपनी-अपनी आंखों की जांच कराकर डॉक्टरों के द्वारा उचित सुझाव, आई ड्रॉप, तथा चश्मा स्व0 श्रीराम सिंह (नेताजी) सेवा संस्थान के संस्थापक आनंद सिंह पिंटू द्वारा वितरित किया गया।

Harisankar Prasad Law
sanbeam

इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि योगेश्वर सिंह समाजसेवी 71 लोकसभा सलेमपुर के प्रतिनिधि सुनील मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि सरिता सिंह अध्यक्ष नगर पंचायत सहतवार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटने के पश्चात स्वर्गीय नेताजी के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि सुनील मिश्रा ने अपने नेता योगेश्वर सिंह के कहीं बातों को आम जनमानस के समक्ष संबोधित करते हुए कहा कि मेरा हमेशा से ही सपना रहा है कि जरूरतमंदों की सेवा की जाए ।यही सबसे बड़ी पूजा है।

बताया कि इतिहास गवाह रहा है कि जो लोग पैसे के अभाव में रहे। उन्होंने ही इस देश का नाम इतिहास के पन्नों में अंकित किया है। आज ऐसे ही लोग हमारे बीच में है कि जिन्हें हम सभी लोगों की सहायता करने की जरूरत है। हम उनकी सहायता तो नहीं कर पा रहे है, लेकिन सदैव मदद के लिए खड़े रहेंगे। विशिष्ट तिथि अध्यक्ष सरिता सिंह ने कहा कि समाज में ऐसे भी लोग आज है। जिन्हें आज भी रोटी कपड़ा और मकान की जरूरत है।

मैं बधाई देना चाहती हूं आयोजन समिति के सोच को जिन्होंने अपने प्रयास से इतना बड़ा आयोजन मेरे नगर के संपन्न कराया। इस मौके पर प्रमुख रूप से गणेश सिंह, परमात्मा नंद पांडे, भरत प्रसाद, रघुवर प्रसाद, दिलीप सिंह, दीपक मिश्रा, अरुण पांडे, सभासद राजेश्वर सिंह, सभासद रंजीत वर्मा, सभासद राजा बाबू सिंह, मंजूर अहमद, सफीक अहमद, अभिषेक पांडे सोनू, जमशेद अहमद, झमन कन्नौजिया, धर्मात्मा सिंह, लाला चौहान, अशरफ अंसारी, अजीत दीक्षित, अजीत गुप्ता, छितेश्वर चौहान, रविकांत वर्मा इत्यादि रहे। अध्यक्षता हीरालाल वर्मा संचालन अंतरराष्ट्रीय योग गुरु निलेश उपाध्याय तथा आभार आनंद सिंह पिंटू ने व्यक्त किया।


30 विशिष्टजनों को अंग वस्त्र से किया गया सम्मानित
सहतवार (बलिया)।
स्व0 श्रीराम सिंह (नेता जी) सेवा संस्थान के संस्थापक आनंद सिंह पिंटू द्वारा नगर के 30 विशिष्टजनों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। इस दौरान श्री सिंह ने बताया कि इस नेत्र शिविर में 280 लोगों ने अपना नेत्र जांच करवाया। 80 लोगों को चश्मा वितरित किया गया। साथ ही आगामी 19 जनवरी को 52 लोगों को सेवा संस्थान द्वारा ऑपरेशन करवाया जाएगा। बाकी सभी लोगों को दवा इत्यादि वितरित किया गया।

Spread the love
Skin care clinic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jamunaram