Ballia : निःशुल्क शिक्षा और रोजगार से लोगों को जोड़ना हमारा उद्देश्य: एस के ठाकुर
जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन
रोशन जायसवाल
बलिया। लघु उद्योग विकास परिषद की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष एस के ठाकुर पहुंचे और उन्होंने बलिया कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उनके स्वागत में सुर संग्राम के कलाकार हंसराज यादव, काव्या कृष्णमूर्ति, कुमार साहिल व संगीतकार महिपाल भारद्वाज और उनके साथ मोहन प्रजापति, विकास सिंह व दीपक विश्वकर्मा ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान बलिया शाखा की तरफ से एस के ठाकुर का जोरदार स्वागत किया गया।
पत्रकारों से बातचीत में एस के ठाकुर ने कहा कि बलिया में बहुत सारे प्रोजेक्ट है जिसका हम लोग संचालन कर रहे है। गांवों में उज्जवला शिक्षा मिशन, महिला विकास मिशन इसके अलावा मजूदर परिवार, किसान परिवार, व्यापारी परिवार के बच्चों को निःशुल्क दो घण्टे टियूशन पढ़ाना हमारा लक्ष्य है और उन्हें शिक्षित करना उनका मुख्य उद्देश्य है।
उन्हें स्वरोजगार व रोजगार से जोड़ने की भी हमारी योजना है। देश के प्रधानमंत्री का जो सपना है लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है। विकसित भारत बनाने के लिए लोगों टेªनिंग दे रहे है। साधारण परिवार को जोड़ने की हमारी योजना है। इस अवसर पर जिला कार्यालय से जुड़े लोगों ने बलिया में चल रहे कार्यक्रमों को विस्तार से बताया।