Ballia : मनियर में पप्पू सिंह की रही जबरजस्त पार्टी, पहुंचे विधायक व पूर्व सांसद सहित कई बड़े नेता

रोशन जायसवाल
मनियर (बलिया)। इंटर कॉलेज के प्रांगण में बांसडीह भूमि विकास बैंक के चेयरमैन कुंवर विजय सिंह पप्पू के जन्मदिन पर आयोजित मकर संक्राति मिलन समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें विधायक केतकी सिंह, पश्चिम बंगाल के जमुरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरेराम सिंह, बलिया लोकसभा के पूर्व सांसद भरत सिंह, संजय जायसवाल, दिग्विजय सिंह, जितेन्द्र उपाध्याय, तथा विभिन्न पार्टी के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।



कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने कुंवर विजय सिंह की लंबी उम्र की कामना करते हुए उन्हें फूल और गुलदस्ता भेंट किया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जमकर लुफ्त उठाया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पप्पू सिंह ने कहा कि मेरे जन्मदिन पर जो आशीर्वाद लोगों ने दिया है मैं उसका दिल से आभार करता हूं और मेरे आमंत्रण को स्वीकार करते हुए क्षेत्र की जनता पहंुची मैं उनका भी स्वागत करता हूं। सबसे मजे की बात यह रही कि इस कार्यक्रम में महिलाएं, बुजुर्ग, नौजवान, व्यापारी, किसान, नेता, समाजसेवी सभी लोग पहुंचे हुए थे। कार्यक्रम के अंत में कमलेश सिंह ने सबको बधाई दी।
