Asarfi

Ballia : मां दुर्गा के जगतधात्री मंदिर में माता के प्रति लोगों की आस्था चरम पर

width="500"


बांसडीह (बलिया)।
शरदीय नवरात्रि प्रारंभ है मां दुर्गा की उपासना में सभी भक्त लगे हुए है, क्षेत्र के सभी प्रमुख मंदिरों में पूरे धार्मिक अनुष्ठान के साथ मंदिरों के कपाट खुले हुए है। सभी मंदिरों में श्रद्धालु भक्तों का जमघट लगा हुआ है। बड़ी बाजार स्थित मां दुर्गा के जगतधात्री मंदिर में माता के प्रति लोगों की आस्था चरम पर है। जगताधात्री मंदिर में श्रद्धालु कतार बद्ध होकर मां दुर्गा के दर्शन पूजन कर रहे है। साथ ही माता के जयघोष से पूरा वातावरण धार्मिक हो गया है। क्षेत्र के बांसडीह में दुर्गा पूजन के अवसर पर लगने वाले मेले की तैयारियां जोरो पर है। मेले के आयोजनकर्ता महावीरी झंडा एवं दुर्गा पूजन समिति के अध्यक्ष हरे कृष्ण वर्मा ने बताया कि विगत सन् 1949 से यह प्रसिद्ध मेला का आयोजन किया जाता रहा है। विगत 75 वर्षाें से मेले में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजन किए जाते रहे है। इस वर्ष भी मां दुर्गा के लिए भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। 8 अक्टूबर को पारंपरिक रूप से विराट दंगल का आयोजन किया गया है, जिसमें विभिन्न प्रदेशों के पुरुष पहलवान के साथ विभिन्न स्थानों के महिला पहलवान भाग लेंगे। वहीं 9 अक्टूबर को सप्तमी के दिन मां दुर्गा की प्रतिमा का अनावरण होगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम देवी जागरण का आयोजन किया गया है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूजन समिति द्वारा प्रसाद वितरण की विशेष व्यवस्था की गई है। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस बार सुरक्षा की दृष्टि से मेला परिसर में 40 वैलेनेटियर सचल रूप से तैनात रहेंगे जो किसी भी स्थिति पर नियंत्रण के लिए पुलिस का सहयोग करेंगे। आग इत्यादि अन्य समस्याओं से निबटने के लिए अग्निशमन यंत्र सहित अन्य उपकरण पंडाल पर रखे जाएंगे। मेला समिति श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। इस दौरान समिति के संरक्षक अनिल कुमार सिंह,शंकर अग्रवाल, मनिप्रकाश श्रीवास्तव, रामशंकर यादव, पवन तिवारी, संजय गुप्ता, धनंजय सोनी, मुन्ना चौहान, पंचदेव वर्मा, अमरनाथ साह, जगत नारायण सिंह, संतोष पटेल, दीपू शाह, दिनेश कन्नौजिया, अखिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।
विजय गुप्ता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *