Ballia : लखनऊ में जूनियर कराटे प्रतियोगिता में बलिया के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

बलिया। उत्तर प्रदेश कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में लखनऊ के चौक स्टेडियम में आयोजित सब जूनियर, कैडेट और जूनियर कराटे प्रतियोगिता में बलिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में आहिल रजा खान ने 9 वर्ष $35 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि पलक गुप्ता ने कैडेट -52 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया।
इसके अलावा, अवनीश पाठक ने जूनियर वर्ग में -63 किलो भार वर्ग में रजत पदक और श्रीया गुप्ता ने कांस्य पदक जीता। द होराइजन स्कूल के सौम्या सिंह, आयुष गुप्ता और रामकृष्ण सिंह ने भी शानदार प्रदर्शन किया। आहिल रजा खान और पलक गुप्ता ने जून में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह बनाई, जो देहरादून में आयोजित होगी। उत्तर प्रदेश कराटे एसोसिएशन के महासचिव सिहान जसपाल सिंह ने पदक विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवर अरुण सिंह, महासचिव एल बी रावत, संयुक्त रूप से अध्यक्ष बाल कृष्ण मूर्ति सचिव सुमित झा (स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन ऑफ़ बलिया) सहसचिव कमल यादव और कोषाध्यक्ष सुमित पाठक ने राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर इन खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

