Ballia : कृपया ध्यान दें, बलिया में इन जगहों पर बन रहा आधार कार्ड
बलिया। नया आधार कार्ड बनवाने या संशोधन कराने के लिए अब आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा। बता दें कि आधार कार्ड आपके आईडी के लिये अति आवश्यक कागजातों में से एक है। ऐसे बहुत से लोग है जिनका आधार कार्ड अभी तक नहीं बना है या बने हुए आधार कार्ड में संशोधन के लिये वे परेशान है तो उनके लिये ये खबर है। डाक अधीक्षक हेमंत कुमार ने बताया कि बलिया जिले में 20 जगहों पर आधार कार्ड बनाया या संशोधन किया जा रहा है।
डाक अधीक्षक ने बताया कि बलिया डाक घर में काउंटर-एक और काउंटर दो पर आधार कार्ड बनाया जा रहा है। वहीं बैरिया उपडाकघर, बलिया सिटी उपडाकघर, बांसडीहरोड, बांसडीह, भड़सर, दलन छपरा, हल्दी, मनियर, सहतवार, सिकंदरपुर, रतसर, रसड़ा उपडाकघर और रसड़ा डाकघर, नवानगर, बिल्थरारोड, चिलकहर, चितबड़ागांव, क्रिड़िहरापुर और नगरा उपडाकघर में आधार कार्ड बनाने की सुविधा है।