Ballia : पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, चोरी का सामान बरामद, चार चोर गिरफ्तार

बलिया। मनियर थाना पुलिस द्वारा कई अलग-अलग स्थानों पर हुई चोरी का सफल अनावरण अनावरण किया गया। पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया है। पुलिस के अनुसार साइकिल से दिन भर घूम घूम कर रेकी करने के उपरान्त रात्रि में चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
पुलिस को मुखबिर ने सूचना दिया कि चोरी से सम्बन्धित कुछ लोग तिजिया बारी मे एक आटो व साइकिल से काफी देर से कस्बा के आस पास चक्कर लगा रहे है। सूचना मिली है कि तिजिया बारी में मौजूद हैं यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकतें हैं। पुलिस टीम तिजिया बारी मनियर बस स्टैण्ड के पास पहुंची तथा तिजिया बारी को चारो तरफ से घेरते हुये उक्त चोरों को धर दबोचा। पूछताछ में चोरों ने अपना नाम राहुल कुमार वर्मा पुत्र गोवर्धन वर्मा निवासी सहरस पाली, धनंन्जय कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी हरिजन बस्ती वार्ड नंबर-1 थाना मनियर, अजीत प्रजापति पुत्र सोहन प्रजापति निवासी सहरस पाली थाना कोतवाली और सिराजुद्दीन खान पुत्र नजरुद्दीन खान निवासी काजीपुरा रहमतनगर थाना कोतवाली बताया।
तलाशी में आटो में से एक मानीटर, एक यूपीएस, एक सीपीयु, एक की-बोर्ड, एक लेमिनेशन मशीन, एक प्रीन्टर, तीन स्पीकर, एक इन्वटर, तीन बैट्री, एक गैस सिलेन्डर रेगुलेटर, एक मोटर, एक इलेक्ट्रानिक वेट मशीन और 2250 रूपये बरामद किया गया। पूछताछ में चोरों ने बताया कि सारा सामान चोरी का है, हम लोग आसपास के दुकानों, घरों, स्कूलों से चोरी किये हैं। हम लोग मिल करके घरों व दुकानो व स्कूल की रैकी कर ताला तोड़कर सेंधमारी कर सामान चुराये हैं। पुलिस ने चोरों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय चालान कर दिया।

