Ballia : पाक्सो एक्ट के अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलिया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के कुशल निर्देशन में जनपद में हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षककृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नगर गौरव कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम को सफलता मिली। उल्लेखनीय है कि 13 सितम्बर 2024 को थाना कोतवाली पर वादी मुकदमा के तहरीर के आधार पर पास्को एक्ट पंजीकृत किया गया था। विवेचना के क्रम में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दबिश दी जा रही थी।
ऐसे पुलिस की नजर में आया अभियुक्त
इसी क्रम में कोतवाली पुलिस टीम के उ0 नि0 राजू कुमार मय हमराही कर्मचारीगण के चौकी सतनी सराय से प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित अभियुक्त में रवाना होकर कदम चौराहा पर मौजूद थे कि मखुबिर से सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त विकास सिंह पुत्र सत्येन्द्र सिंह निवासी जनईपुर थाना रानीपुर जिला मऊ जिसकी आपको तलाश है वह सतनी सराय काली मंदिर के पास खड़ा है और कही भागने के फिराक में हैं। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्त विकास सिंह उपरोक्त सतनी सराय काली मन्दिर के पास से समय करीब 02ः36 बजे गिरफ्तार किया गया। थाना कोतवाली द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0 नि0 राजू कुमार थाना कोतवाली बलिया, का0 मनोज कुमार थाना कोतवाली, बलिया शामिल रहे।