Ballia : पुलिस ने अवैध अपमिश्रित कच्ची देशी शराब बनाने के उपकरण को किया नष्ट
सिकंदरपुर (बलिया)। क्षेत्रीय पुलिस द्वारा अवैध अपमिश्रित कच्ची देशी शराब लगभग 3000 (तीन हजार) लीटर लहन सहित शराब बनाने के उपकरण, सामग्री को नष्ट किया गया। पुलिस अधीक्षक बलिया विक्रान्त वीर के कुशल निर्देशन मे अवैध शराब की बिक्री, निष्कर्षण व अन्य मादक पदार्थाें के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत सिकन्दरपुर के प्रभारी निरीक्षक विकास चन्द पाण्डेय मय हमराह पुलिस फोर्स के द्वारा बुद्धवार को लिलकर दियरा नदी के किनारे व नदी में बने टापू पर छापा मारी करते हुए अवैध कच्ची देशी शराब बनाने के उपकरण सहित लगभग 3000 लीटर लहन व अवैध शराब बनाने की अन्य सामग्री जैसे नौसादर, फिटकरी आदि को नष्ट किया गया। इस दौरान कोई भी शराब बनाने वाला व्यक्ति मौजूद नहीं मिला। शऱाब की रोकथाम हेतु अभियान जारी है। इस अभियान में प्रभारी निरीक्षक विकास चन्द पाण्डेय, उ0 नि0 प्रमोद कुमार, हे0 का0 दिनेश कुमार सिंह, हे0 का0 राकेश यादव, का0 अंकित कुमार, का0 सालिक राम वर्मा, का0 अमित पटेल, वी0 सी0 श्यामलाल, वी0 सी0 महेश तिवारी रहे।
रमेश जायसवान