Ballia : बेटियों की सुरक्षा में बलिया पुलिस ने चलाया अभियान
बलिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक्शन के बाद बलिया में बेटियों की सुरक्षा में पुलिस ने अभियान चलाया। टीडी कालेज चौराहे पर नगर कोतवाल योगेद्र बहादुर सिंह अपने पूरी टीम के साथ अभियान में शामिल रहे। कालेज से पढ़कर टीडी कालेज चौराहे पर पहुंची छात्राओं को उन्होंने उनकी सुरक्षा के बारे में जानकारी दी।
कोतवाल ने कहा कि आप लोगों को अगर कोई तंग करता हो तो आप पुलिस की सहायता ले सकती है। साथ ही कोतवाल ने हेल्पलाइन सेवा 1090 के बारे में विस्तार से बताया। कुछ संदिग्ध लोगों का पुलिस ने चेकिंग भी किया। महिला पुलिस भी अपने पूरी टीम के साथ मौजूद रहीं।