Ballia : 58 स्थानों पर पुलिस ने चलाया आपरेशन सेफ स्ट्रीट, 215 वाहनों का किया चालान
बलिया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देश पर अपराधियों व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा आपरेशन सेफ स्ट्रीट अभियान सोमवार की रात सात से 12 बजे तक जिले के 58 स्थानों पर चलाया गया। इस दौरान 1138 वाहनों की चेकिंग की गई। जिसमें से 215 वाहनों को चालान किया गया। वही 292 बीएनएस के विरुद्ध 20 वाहनों की कार्रवाई की गई। इसके अलावा दो को हिरासत में लिया।
इस आपरेशन स्ट्रीट अभियान का मुख्य उद्देश्य जनपद में कानून, शांति व्यवस्था बनाए रखना व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर अपराध कारित करने एवं मुख्य सड़कों व रास्तों पर आने-जाने वाले महिलाओं व बच्चियों पर फब्तियां करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करना है। इसके अलावा अवैध असलहा, वाहनों व अवैध मादक पदार्थ पकड़ना आदि है। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की चेकिंग करते हुए संदिग्ध वाहनों की चालान एवं बिना वैध परिपत्र के वाहनों की सीज की कार्यवाही की गयी एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध 292 बीएनएस की विधिक कार्यवाही की गयी।