Ballia : आबादी व मंदिर के पास शराब की दुकान खोलने की तैयारी, ग्रामीणों में आक्रोश

जिलाधिकारी को ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
बलिया। नरहीं थाना क्षेत्र के सरयां उजियार घाट के सरकारी शराब की दुकान को बिना किसी सरकारी आदेश के ठेकेदार द्वारा राजस्व ग्राम कोरंटाडीह के आबादी व मंदिर के पास स्थानांतरित करने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। इसको लेकर गुरूवार को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि नरहीं थानांतर्गत सरकारी शराब की दुकान विभाग द्वारा पूर्व से ही राजस्व ग्राम सरयां उजियार घाट में निश्चित है। जिसका टेंडर होता रहा है। विगत दिनों हुए टेंडर में किसी नये ठेकदार को उक्त दुकान का ठेका मिला है। ऐसे में ठेकेदार द्वारा निश्चित जगह पर न खोलकर बिना किसी सरकार आदेश के कोरंटाडीह में आबादी से सटे व दुर्गा मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर व मंगला भवानी मंदिर जाने वाले रास्ते पर शराब की दुकान खोलने की तैयारी की जा रही है।

इससे मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही आबादी के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग किया है कि आबादी व मंदिर के पास शराब की दुकान न खोली जाए। ज्ञापन देने वालों में शिवानंद तिवारी, उमाशंकर साहनी, अनिल कुमार, अमरेश कुमार दुबे, गोपाल यादव, टुन्ना चौधरी, जितेंद्र प्रसाद, पूनम देवी, आशा देवी, संतोष कुमार, अक्षय कुमार चौधरी, धर्मेंद्र कुमार, कौशल्या, उमाशंकर आदि मौजूद रहे।
