Ballia : डाला छठ पूजा : खरीददारी को लेकर रही भारी भीड़, पुलिस ने लगाया ई-रिक्सा संचालन पर रोक
बेल्थरारोड (बलिया)। बिहार प्रान्त से चलकर पूरे देश के अन्दर विशेष कर पूर्वांचल में पुत्रों की दीर्घायु होने की कामना को लेकर महिलाओं द्वारा प्रति वर्ष रखे जाने वाला सूर्य षष्ठी का डाला छठव्रत इस वर्ष भी अत्यन्त धूम-धाम के साथ मनाये जाने की तैयारी जोरों पर जारी है। सूर्य षष्ठी का यह ब्रत आगामी 7 नवम्बर को मनाया जाना है। इसे लेकर स्थानीय बाजारों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी खरीददारी की भारी भीड़ देखने को मिली।
स्थानीय नगर में पुलिस प्रशासन की ओर से उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह ने बाजार में भारी भीड़ को देखते हुए कड़ाई के साथ पुलिस बल तैनात कर ई-रिक्सा के संचालन पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। इससे भीड़ की स्थिति काफी नियंत्रण में रही। बांस से बनी सुपेली, दौरी के अलावे फल-फूल, पूजन सामग्री, कच्चे नारियल, मेवा, ईख, नये-नये बस्त्रों के लिए महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिली। इस पर्व पर ऐसी मान्यता है कि पूजन के लिए प्रत्येक सामान नया होना चाहिए। इसके अलावे बच्चो, एवं परिवार के अन्य सदस्यों के कपड़ों की खरीद्दारी हेतु दुकानों पर भीड़ देखने को मिली। यहां ट्रेनों में भी डाला छठ पूजन को लेकर लोगों का अपने घरों को आना जारी है। रोडवेज की सरकारी बसों सहित प्राइवेट वाहनों में भीड़ देखने को मिली।
जयप्रकाश बरनवाल