Ballia : अपने शरीर पर पेट्रोल उड़ेलकर युवक ने लगायी आग, वीडियो हुआ वायरल



बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के आमडारी गांव में मंगलवार की सुबह करीब सात बजे एक युवक ने अपने शरीर पर पेट्रोल उड़ेलकर अपनी ईहलीला समाप्त करने का प्रयास किया। परिजन तत्काल उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उसका उपचार चल रहा है। डॉक्टर के अनुसार युवक 80 फीसदी झूलस चुका है। युवक जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। जानकारी के अनुसार फेफना थाना क्षेत्र के आमडारी गांव निवासी फैयाज अहमद 35 वर्ष पुत्र गुड्डू अंसारी मंगलवार की सुबह गुजरात से घर आया और अपने शरीर पर पेट्रोल उड़ेलकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। युवक की अभी शादी नहीं हुई है।
https://www.facebook.com/share/v/1Bub4BZa4a
चर्चा है कि बाहर से पैसे कमा कर युवक फिल्मी स्टाइल में युवती के दरवाजे पर पहुंचा। हाथ मे पेट्रोल लिए युवक युवती से शादी करने के लिए हामी भरने का दबाव बना रहा था। लड़की ने जब नही सुना तो उसने ठीक लड़की के घर के सामने ही बदन पर पेट्रोल डाल खुद को आग के हवाले कर दिया। बहुत प्रयास से आग पर काबू पाकर झुलसे युवक को लोगों ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। अमरिया गांव में हुई पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।