Ballia : सात दिवसीय रूद्र महायज्ञ को लेकर तैयारियां तेज, नौ को निकलेगी भव्य कलश यात्रा
राजू कुमार,
बलिया। रसड़ा क्षेत्र के संवरा स्थित उड़ियानपुर शिव मंदिर के पास श्री रूद्र महायज्ञ का आयोजन नौ नवंबर से 15 नवंबर तक किया जाएगा। कार्यक्रम के अनुसार नौ नवंबर को गुरगुजपुर रामनगर शिव मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जो उड़ियापुर आएगा। कलश यात्रा में 251 कलश के साथ लगभग 1500 श्रद्धालु शामिल होंगे। उसके बाद 10 नवंबर को वेदी पूजन एवं अरणी मंथन द्वारा अग्निदेव का प्राकट्य, 11 नवंबर को नित्य पूजन पाठ, हवन आरती और 15 नवंबर को यज्ञ पूर्णाहुति एवं भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा। यज्ञ स्थल पर तैयारियों जोर शोर से चल रही है।
वहीं श्री काशाीदास बाबा का पूजन 15 नवंबर को संपन्न होगा। श्री धाम अयोध्या से यज्ञाधीश श्री श्री 108 श्री शिवशंकर दास जी महाराज, यज्ञाचार्य पंडित राघवेंद्र शास्त्री और पंथी श्री ुसुरेश यादव पधारेंगे।
वहीं यज्ञ की तैयारी को लेकर ग्राम प्रधान विनोद यादव, रामप्रवेश यादव, बंधु यादव,
उमाशंकर यादव, हंसनाथ यादव, पवन यादव, मुलायम यादव, अरूण यादव, अमन यादव, राहुल यादव, विवेक चौधरी, गुड्डू गुप्ता, जयराम चौहान, रमाशंकर यादव, हिमांशु यादव, राजू कुमार, मनोज टाइगर, आदित्य यादव, रोहित चौधरी, नंदजी यादव, रामअशीष यादव, ओमजी छोटा टाइगर आदि लगे हुए है।