Ballia : विद्युत उपभोक्ताओं की परेशानी, आखिर क्यों ऐसा कर रहा बिजली विभाग
बेरुआरबारी (बलिया)। विद्युत उपकेंद्र देल्हुआ वन से जुड़े देल्हुआ गांव का 16 केविए का विद्युत ट्रर्न्सफार्म बार-बार जलने से दो दर्जन से अधिक विद्युत उपभोक्ताओ का घर विगत एक महीने से अंधेरे में डूबा हुआ हैं। इस बीच दो बार ट्रांसफार्मर बदला गया लेकिन हर बार लगने दो दिन के अंदर ही जल गया। वही इस भीषण गर्मी में सबसे ज्यादा परेशान बच्चे हैं। गांव के लोगो का दिन तो किसी तरह कट जा रहे हैं लेकिन रात बिताना काफी कठिन हो गया हैं।
गांव के विद्युत उपभोक्ताओं ने बताया कि समय से बिजली बिल जमा करने के बाद भी बिजली बिभाग के लोग सुबिधा बेहतर नहीं दे रहे हैं। बार-बार विद्युत उपकेंद्र पर शिकायत करने के बाद भी इसमें सुधार नहीं हो रहा है। उपभोक्ता पवन सिंह, मुखलाल सिंह, हबंश गोंड, प्रभुनाथ राम, राजदेव राम, बादशास राम, त्रिलोकी गोंड, हेवान्ति देवी, ज्ञान्ति देवी, वकील राजभर, संजीत कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह आदि ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत कर तत्काल विद्युत ट्रांसफार्मर लगवाने कि मांग की है।