Ballia : रविदास जयंती पर निकाली गयी शोभायात्रा

रेवती। संत शिरोमणि रविदास जयन्ती पर बुधवार को संत शिरोमणि की शोभायात्रा गाजा-बाजा के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में श्रद्धालु गण संत शिरोमणि भक्त रविदास जयंती समारोह के अध्यक्ष बिहारी राम के नेतृत्व में कबीर, रविदास आदि भक्त कवियों के भजनों को भाव विभोर हो गाते हुए चल रहे थे।



तासा आदि के वादन के बीच उल्लासमय वातावरण में यह शोभा यात्रा नगर के मवेशी अस्पताल के पास स्थित रविदास मंदिर से निकल कर निर्धारित मार्गों थाना, बाजार, बीज गोदाम, उत्तर टोला दुर्गा मंदिर, बुढ़़़वा शिव मंदिर, डाकघर, रामलीला मैदान, सेनानी मार्ग, गुदरी बाजार, राजा सिंह मुहल्ला, बाजार होते हुए पुनः मंदिर पर पहुंची। इसके पूर्व रविदास मंदिर पर श्रद्धालुओं द्वारा सुबह में रैदास रामायण पाठ के बाद पूजन-अर्चन तथा हवन का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। पूरी रात समाज के लोगों के द्वारा रविदास मंदिर पर भजन कीर्तन किया गया।
पुष्पेन्द्र तिवारी
