Ballia : प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का बैठक सम्पन्न
रसड़ा में जिलास्तरीय सम्मेलन कराने पर की गई चर्चा
रसड़ा (बलिया)। प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील रसड़ा की बैठक गुरूवार को मिशन रोड स्थित मतलूब अहमद के आवास पर हुई. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह ने की, जिसमे संगठन को सशक्त व गतिशील बनाने के साथ रसड़ा में जिलास्तरीय सम्मेलन कराये जाने पर चर्चा की गई. बैठक में उपस्थित सभी ने इस पर सहमति प्रदान कर दिसंबर महीने में जिलास्तरीय पत्रकार सम्मेलन करायें जाने का निर्णय लिया गया, जिसमें किसान व्यापारी साहित्यकार शिक्षक पत्रकार समाजसेवी सीमा पर लड़ने वाले जवान एवं नौजवान को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया है संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह ने कहा कि संगठन का मान और सदस्यों का सम्मान ही हम सबकी प्राथमिकता है। बताया कि सदस्यों के भविष्य को ध्यान में रखकर जल्द ही सभी का बीमा कराया जायेगा, इसके लिये कार्ययोजना भी बना ली गयी है। पूर्वांचल प्रभारी दिग्विजय सिंह ने भी संगठन की रणनीति पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि किसी भी पत्रकार के ऊपर कोई भी प्रताड़ित या गलत कार्य करें गा तो उसके लिए संगठन आर पार की लड़ाई लड़ेगा लेकिन पत्रकार भी साफ सुथरा होना चाहिए। महामंत्री संजय शर्मा, शिवानंद वागले, गोपाल जी गुप्ता, कृष्णा शर्मा, श्याम कृष्ण गोयल, सीताराम शर्मा, शैलेन्द्र कुमार सिंह, चुनमुन सोनी आदि मौजूद रहे। संचालन तहसील अध्यक्ष मतलूब अहमद ने किया।
शिवानन्द वागले