Ballia : जनजागरुकता अभियान: पांच नाबालिग बच्चों को बालश्रम से कराया गया अवमुक्त
बलिया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद में बालश्रम उन्मूलन, मानव तस्करी व नशा मुक्ति जनजागरुकता अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निकट पर्यवेक्षण एवं नोडल अधिकारी क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार यादव थाना ए एच टी बलिया के कुशल नेतृत्व में ए एच टी थाना के का0 ऋषभ मिश्र व म0 का0 रेनू यादव एवं श्रम विभाग तथा सी डब्ल्यू सी के साथ अभियान के दौरान थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत से एक नाबालिग बच्चा एवं थाना रसड़ा क्षेत्रान्तर्गत से चार नाबालिग बच्चों को बालश्रम से अवमुक्त कराया गया तथा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के आस-पास के लोगों को मानव तस्करी, बालश्रम उन्मूलन, बाल भिक्षावृति, बाल विवाह, अनैतिक देह व्यापार व नशा मुक्ति के संबंध में जागरूक करते हुए टोल फ्री नं0 1090, 112, 181, 1076, 1098, 102, 108 एवं साइबर हेल्पलाइन नं0 1930 के बारे में जागरूक किया गया।