Ballia : मानव तस्करी व नशा मुक्ति के लिए चलाया गया जन जागरूकता अभियान
अभियान के दौरान बाल श्रम से मुक्त कराए गए नौ बच्चे
बलिया। पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद में बाल श्रम उन्मूलन, अनैतिक देह व्यापार, मानव तस्करी व नशा मुक्ति जनजागरुकता अभियान के क्रम में प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार यादव थाना एएचटी बलिया के कुशल नेतृत्व में आरक्षी सन्तोष कुमार सरोज व आरक्षी ऋषभ मिश्र व श्रम विभाग व चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली व सुखपुरा क्षेत्र में भिन्न-भिन्न स्थानों से कुल 09 बच्चों को उनके कार्यस्थल से कार्यमुक्त कराया गया एवं नियोजकों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई तथा लोगों को एकत्रित करके मानव तस्करी, बालश्रम, बाल भिक्षावृति, बाल विवाह जैसी कुरीतियां और नशा मुक्ति के विषय में जागरूक किया गया।