Ballia : जल जीवन मिशन योजना में कार्य की गुणवत्ता पर सवाल: घटिया काम की शिकायत को लेकर भाजपा नेता ने सीएम को लिखा पत्र
बलिया। जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण इलाकों में हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन हाल ही में इस योजना में हो रहे काम की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं। विभिन्न जिलों से घटिया निर्माण कार्य और पाइपलाइन की खराब स्थापना की शिकायतें सामने आ रही हैं, जिससे ग्रामीणों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह का एक काम जनपद बलिया के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र बेल्थरारोड के नगरा नगर पंचायत में देखने को मिला जिसमें पढ़ने गांव की बनी हुई सड़क इंटरलॉकिंग कारंजा आदि को खोज कर उखाड़ दिया गया उसके बाद पाइप लगाकर उसे मिट्टी से भर दिया गया जिसके चलते रास्तों में बने भयंकर गड्ढों के धंसने के कारण गाड़ियों का एक्सीडेंट होता रहा व आवागमन प्रभावित भी हो रहा था जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता जयप्रकाश जायसवाल ने पेयजल पाइपलाइन लगाने जाने वाली संस्था के खिलाफ योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज के शिकायत दर्ज करवाई।
सूत्रों के अनुसार, कई इलाकों में ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदारों द्वारा खाना पूर्ति वाली सामग्री का इस्तेमाल किया और रोड निर्माण को काम चलाऊ किया गया। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी समस्याएं लंबे समय से बनी हुई हैं और प्रशासन को इस ओर पहले ही ध्यान देना चाहिए था। जल जीवन मिशन जैसी महत्त्वपूर्ण योजना में ऐसी लापरवाही न केवल सरकार के प्रयासों पर सवाल उठाती है, बल्कि ग्रामीणों की उम्मीदों पर भी पानी फेर रही है। जिससे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।