Ballia : रामलीला में रावण उत्पात व सभा में सुरा-सुंदरी के नृत्य का हुआ प्रदर्शन
बेल्थरा रोड (बलिया)। क्षेत्र के उधरन कुटी में श्रीरामलीला समिति के तत्वावधान में गुरुवार को रामलीला का दूसरा दिन बहुत ही आकर्षक एवं प्रभावशाली रहा। रामलीला की शुरुआत रावण उत्पात एवं सभा में सुरा-सुंदरी के नृत्य संगीत से जबर्दस्त कौतूहल से शुरू हुआ। तदोपरांत राजा दशरथ द्वारा संतान प्राप्ति की कामना हेतु श्रंृगि ऋषि से यज्ञ करने हेतु आग्रह एवं यज्ञ करने का प्रसंग बहुत सुंदर हुआ। उसके बाद ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम सहित तीनों भाइयों के जन्म की सूचना से अवध नगरी में खुशी की लहर दौड़ गई। ’बधाइयां बाजे दशरथ द्वारे’ की मधुर गीत हुई। कार्यक्रम में राहुल सिंह, टी एन मिश्रा, चुनमुन सिंह, नारायण चौहान, आनंद शर्मा, आनंद यादव, दीलिप, ओमप्रकाश, रामजन्म चौहान, अश्वनी पाण्डेय, चमन आदि ने सक्रिय योगदान दिया।
जयप्रकाश बरनवाल