Ballia : नोएडा में दिखा बलिया के बागी मनदीप प्रजापति का फाइटिंग में जलवा, योगेश्वर सिंह ने किया सम्मानित
बलिया। नोएडा में उस समय बागी बलिया का नाम गूंजने लगा जब फाइटिंग में करन सिंह पर बागी मनदीप प्रजापति ने जीत काबिज की। वैसे बलिया धार्मिक, क्रांति, राजनीति और साहित्य के क्षेत्र में जाना जाता रहा है और अब धीरे धीरे कला, खेल और फाइटिंग के भी क्षेत्र में बलिया सबसे आगे निकल रहा है।
बागी मनदीप प्रजापति जो सहतवार थाना क्षेत्र के सिंगही के है और बलिया का नाम भारत में बड़े बुलंदियों के साथ आगे बढ़ा रहे है। सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के नेता समाजसेवी योगेश्वर सिंह ने बागी मनदीप सिंह प्रजापति को लेकर कहा कि बलिया के लाल ने नोएडा में मचाया धमाल।
उन्होने यह भी कहा मैं बहुत गदगद हू कि दिल्ली और नोएडा में मनदीप प्रजापति का नाम और सम्मान हो रहा है। योगेश्वर सिंह ने कहा कि उनसे जो भी सहयोग हो सकेगा वह उसे करेंगे।
वहीं इस उपलब्धि की सूचना जैसे ही मनदीप प्रजापति के पैतृक गांव में मिलेगी तो वहां भी खुशी की लहर दौड़ गयी।