Ballia : दो नफर अभियुक्ता के कब्जे से 18.40 लीटर अवैध शराब बरामद

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (द.) कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बैरिया मो0 फहीम कुरैशी के कुशल नेतृत्व में थाना बैरिया पुलिस टीम को सफलता मिली। उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी 2025 को थाना बैरिया पुलिस टीम के उ0 नि0 रामप्रसाद बिन्द मय हमराह हे0 का0 रामनगीना यादव, हे0 का0 जयकिशुन पाल व म0 आ0 प्रीती मौर्या के रोकथाम जुर्म जरायम अपराध व अपराधियों पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही हेतु क्षेत्र में मामूर थे कि जरिए मुखबिर की सूचना के आधार पर पासवान चौक के आगे पेट्रोल पम्प के सामने से अभियुक्ता आरती देवी पत्नी रमाशंकर शाह ग्राम रूपगंज थाना टाउन जिला सारन बिहार को गिरफ्तार किया गया। म0 आ0 प्रीती मौर्या द्वारा अभियुक्ता की जामातलाशी ली गयी तो एक झोले में 30 अदद ऑफ्टर डार्क ब्लू की शीशी प्रत्येक 180 एम एल कुल 5.4 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसके क्रम में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 74/25 धारा 60(1) आबकारी अधि0 तथा पासवान चौक के पश्चिम दिशा में स्थित मार्ग से अभियुक्ता सुनीता पुत्री दशही ग्राम दिलहरईपुर थाना टाऊन जिला सारण बिहार को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की जामातलाशी म0 आ0 प्रीती मौर्या द्वारा ली गयी तो अभियुक्त सुनीता के पास से 72 अदद 8 पी एम प्रत्येक 180 एम एल कुल लगभग 13 ली0 शराब बरामद हुई जिसके क्रम में मु0अ0सं0 76/25 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0 नि0 राम प्रसाद बिन्द थाना बैरिया, हे0 का0 रामनगीना यादव थाना बैरिया, हे0 का0 जयकिशुन पाल थाना बैरिया, म0 आ0 प्रीती मौर्या थाना बैरिया जनपद बलिया शामिल रहे।

