Asarfi

Ballia : उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता से करें निस्तारण : ओजस्वी राज

जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की हुई बैठक
बलिया।
मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए।
बैठक में औद्योगिक अस्थान, बनरही में पानी के निकास के प्रकरण पर मुख्य विकास अधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया सोख पीट के निर्माण के लिए यू.पी.एस.आई.सी. को प्राकलन भेंजकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। उपायुक्त उद्योग रवि शर्मा ने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक कुल 2005 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 1952 आवेदनों का निस्तारण किया जा चुका है तथा 53 आवेदन विभिन्न विभागों के स्तर पर लंबित है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के निर्देश दिए।

Harisankar Prasad Law

उपायुक्त उद्योग ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक कुल 8850 उद्यम पंजीयन हुआ है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत् 99 लक्ष्य के सापेक्ष 75 आवेदन बैंकों द्वारा स्वीकृत हो चुके हैं। जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत् 10 लक्ष्य के सापेक्ष 11 आवेदन तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत् 40 लक्ष्य के सापेक्ष 67 आवेदन बैंकों द्वारा स्वीकृत हो चुके हैं।
बैठक में प्रो. रजनीकांत सिंह द्वारा पूर्व में कार्यालय जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को आपूर्ति किए गए कंप्यूटर के भुगतान के प्रकरण पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने बताया कि शासन से बजट की मांग के लिए अनुस्मारक पत्र प्रेषित कर दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने व्यापारियों के अनुरोध पर अधिशासी अभियंता, विद्युत को निर्देशित किया कि विद्युत के जर्जर तारों को बदलने या अन्य किसी कारण से विद्युत कटौती होने की सूचना, व्यापारियों को पहले से ही दिया जाना सुनिश्चित किया जाय। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर एवं नगर मजिस्ट्रेट आसाराम वर्मा, अशोक कुमार गुप्ता, गौरी शंकर प्रसाद, विजय कुमार गुप्ता, मंजय सिंह, आनंद सिंह, विनोद कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

मुख्य विकास अधिकारी ने सुनी, व्यापारियों की समस्याएं
बलिया। मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय व्यापार बन्धु समिति की बैठक हुई। बैठक में बलिया ओवर ब्रिज पर टूटे हुए फुटपाथ को ठीक कराए जाने, महिला अस्पताल रोड पर एक सुलभ शौचालय के निर्माण कराने, छाता से सहतवार जीप स्टैंड तक जर्जर सड़क को ठीक कराए जाने, बांसडीह मार्ग पर परिखरा मोड़ से बहादुरपुर-सिकंदरपुर मार्ग को जोड़ने वाली अति महत्वपूर्ण सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने, जगन्नाथ चौधरी के मूर्ति के दाहिने तरफ वाले मार्ग पर काफी दिनों से बांस के सहारे विद्युत की लाइन चलाई जा रही है, जिससे जान-माल का खतरा है आदि समस्याओं को व्यापारियों ने विस्तार से बताया।

Spread the love
Skin care clinic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jamunaram