Ballia : 13 लाख रूपये के गुमशुदा मोबाइलों को पुलिस ने लौटाया

बलिया। सर्विलांस सेल द्वारा गुमशुदा कुल 61 मोबाइल का बरामद कर उनके स्वामियों को लौटा दिया गया। पुलिस के अनुसार बरामद कुल मोबाइलों की कीमत लगभग 13 लाख रूपये है। मोबाइल पाकर लोगों का कहना था कि पुलिस की सक्रियता के कारण उनका खोया मोबाइल मिल गया है।
इस संबंध में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बलिया पुलिस ने सर्विलांस तकनीक का उपयोग करके गुमशुदा मोबाइल फोन को ट्रैक किया और बरामद किया। वहीं अपने खोए हुए मोबाइल फोन वापस पाकर मालिकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। लोगों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया। बलिया पुलिस ने पहले भी गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रैक करने में सफलता हासिल की है।


इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत आमजन के गुम हुए मोबाइलों की शिकायत पर पुलिस कैंप कार्यालय पर गठित मोबाइल रिकवरी सेल (सर्विलांस सेल) द्वारा लगातार अथक प्रयास के फलस्वरूप विभिन्न जगहों से कुल 61 मोबाइल को (कीमत लगभग 13 लाख रूपये) बरामद कर सम्बन्धित मोबाइल स्वामियों को बुलाकर उन्हें मोबाइल सुपुर्द किया गया।

मोबाइल बरामद करने वाली सर्विलांस टीम
बलिया। मोबाइल बरामद करने वाली सर्विलांस टीम में निरीक्षक विश्वनाथ यादव प्रभारी सर्विलांस सेल, मुख्य आरक्षी रोहित कुमार, मुख्य आरक्षी देवेन्द्र कुमार सरोज, आरक्षी विकास सिंह, आरक्षी विनोद रघुवंशी, आरक्षी अर्जुन यादव शामिल रहे।
