Ballia : रोडवेज बस की चपेट में आकर महिला की मौत, एक घायल

बलिया। नगर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर स्थित गायत्री मंदिर के पास मंगलवार की दोपहर रोडवेज बस की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिशुनीपुर मोहल्ला निवासी शैला खातून (40 वर्ष) पत्नी इम्तियाज उर्फ झुनझुन अपने भतीजे आसिफ के साथ बाइक से घर आ रही थी। रामपुर स्थित गायत्री मंदिर के समीप विपरीत दिशा से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दिया। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गयी। इससे बाइक सवार महिला की मौत हो गयी। वहीं भतीजा आसिफ घायल हो गया। लोगों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया।

