Asarfi

Ballia : विजयदशमी पर आरएसएस की नगर इकाई ने किया शस्त्र पूजन


बेल्थरा रोड (बलिया)।
स्थानीय बेल्थरा रोड नगर के हरिकेवल प्रेक्षागृह में विजयदशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर इकाई द्वारा शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ स्वयंसेवक पारसनाथ ने किया मुख्य वक्ता के रूप में विभाग प्रचारक अम्बेश ने अपना उद्बोधन देते हुए बताया कि हिंदू समाज सनातन काल से सभी के प्रति सहिष्णु रहा है, हम शास्त्र को मानते है पर संकट काल में हम अपने आराध्यों से प्रेरित हो शस्त्र धारण भी करते है। दुर्बल रहना अपराध है, हम अगर दुर्बल और असंगठित हैं तो इसका मतलब हम अत्याचार को निमंत्रण दे रहे हैं। हमें किसी से शत्रुता नहीं करना, हिंसक नहीं बनना लेकिन हमें संगठित और सशक्त रहना चाहिए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विगत 99 वर्षाें से अनवरत राष्ट्र साधना में ही लगा है। कार्यक्रम में जिला कार्यवाह सतीश, जिला संपर्क प्रमुख डॉ. अमित सिंह, नगर संघचालक संजय, कार्यवाह पवन, विजय, अजय, अशोक, प्रदीप, जय शिव, अनिरुद्ध, राजेन्द्र, विवेक, राजेश, हेमंत, दुर्गेश, घनश्याम, संतोष, राम आशीष, लालबहादुर, मनोज, रंजन, सुजित, प्रवीण, जयप्रकाश, भरत, मोहित, अश्वनी, जिला प्रचारक सर्वेंद्र सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Harisankar Prasad Law
sanbeam

जयप्रकाश बरनवाल

Spread the love
Skin care clinic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jamunaram