Ballia : बरवां गांव में आयोजित जोश प्रतियोगिता में धावकों ने लगाई दौड़, 16 को होंगे पुरस्कृत
गड़वार (बलिया)। क्षेत्र के बरवां गांव में रविवार को जोश प्रतियोगिता के अन्तर्गत दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में धावकों ने जीत के लिए अपने-अपने दमखम दिखाए। दौड़ प्रतियोगिता में युवाओं के बीच काफी उत्साह एवं जोश देखने को मिला। प्रतियोगिता में 140 धावकों ने 400, 800 और 1600 मीटर की दौड़ में हिस्सा हिस्सा लिया। 1600 मीटर दौड़ में सुनील कुमार प्रथम, विशाल यादव द्वितीय एवं राहुल कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं 800 मीटर दौड़ में पंकज कुमार प्रथम, प्रदीप राजभर द्वितीय एवं अभय कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर की बालिकाओं की रेस में निधि वर्मा ने प्रथम, पूनम यादव द्वितीय एवं सृष्टि प्रजापति ने तृतीय स्थान हासिल किया वहीं 400 मीटर की दौड़ में आशुतोष कुमार प्रथम, अंगद पटेल द्वितीय एवं प्रदीप कुमार सिंह तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजयी धावकों को 16 अक्टूबर को बरवां गांव में श्री दुधेश्वरनाथ मंदिर पर लगने वाले मेले में समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया जाएगा। आयोजन मंडल में अजय कुमार सिंह, शिवजी यादव, रविकांत चौहान, रितेश यादव, पंकज कुमार, सुरेन्द्र चौहान, स्वामी नाथ यादव, अनिल वर्मा, सूबेदार कुमार सिंह एवं संतोष यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार मुकेश चौहान ने किया।
अभिषेक पाण्डेय