Ballia : बोले निरीक्षक: एक फोन पर मिलेगी पुलिस सुरक्षा
बेल्थरारोड (बलिया)। एसपी विक्रांत वीर के सख्त निर्देश एवं सीओ रसड़ा मो. फहीम अहमद से मिले सुपरविजन के अनुरुप व्यापारियों की सुरक्षा एवं पुलिस की अपेक्षित सहयोग के लिए उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह ने नगर व क्षेत्र के स्वर्ण व्यवसायियों की एक आवश्यक बैठक धनतेरस, दीवाली एवं डाला छठ पूजा को लेकर पुलिस चौकी सीयर के परिसर में रविवार को आहुति की। प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने स्वर्ण व्यवसायियों से कहा कि धनतेरस, दीवाली एवं डाला छठ पूजा को लेकर खरीद्दारी के लिए अधिकांश महिलाओं का आना-जाना होता है। दूसरी तरफ पैसों के लेन-देन में कहीं आने-जाने के लिए पुलिस की आवश्यकता पड़ी तो एक फोन पर उन्हें आधे घंटे के अन्दर पुलिस सुरक्षा उपलब्ध हो जायेगी। पर्व के मौकेे पर बाजारों में भीड़ बढ़ने को लेकर ई-रिक्सा, टैम्पों सहित चार पहिया वाहनों का मार्ग परिवर्तन सोनाडीह बाईपास मार्ग से करने हेतु व्यापारियों ने सुझाव दिया। इसके अलावे जामा मस्जिद मोड़, महात्मा गांधी रोड, बघवा वाली गली, मोहन मार्केट, कुण्डैल रेलवे ढाला, मधुबन रेलवे ढाला तथा चौकियां मोड़ पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग स्वर्ण व्यवसायियों ने की, जिसे सहर्ष स्वीकारते हुए सुरक्षा तथा आवश्यक चेकिंग की व्यवस्था देने का प्रभारी निरीक्षक सिंह ने भरोसा दिया। कहा कि यह सुरक्षा व्यवस्था मेरी स्वतः की निगरानी में काम करेगी। इसके अतिरिक्त जनपद की सीमा पर बैरियर लगाकर संदिग्धों तथा उनके वाहनों पर नजर रखी जाएगी। इस मौके पर मनोज कुमार सर्राफ, धर्मेन्द्र सोनी, विवेक सर्राफ, यशबीर सिंह वर्मा, सर्वजीत वर्मा, संतोष वर्मा, विसम्भर सर्राफ, जितेन्द्र सर्राफ, बृजेश वर्मा, अजय वर्मा, राजा सर्राफ, अजय पटेल, राजेन्द्र सर्राफ, प्रवीण सर्राफ, चन्दन वर्मा, नथुनी वर्मा, अनिल वर्मा, प्रिंस वर्मा, अश्वनी वर्मा, दीलिप वर्मा, नरेश जी सर्राफ व टीनू वर्मा आदि मौजूद रहे। बैठक की व्यवस्था चौकी प्रभारी सीयर देवेन्द्र कुमार ने की थी।
जयप्रकाश बरनवाल