Ballia : धूमधाम से मनाया गया सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती
बलिया। पटेल जागरण समिति द्वारा गुरूवार को अमृतपाली में डॉ0 हरेराम पटेल के आवास पर लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149वीं जयंती मनायी गयी। पटेल समाज के जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश ने कहा कि देश के योगदान में अहम भूमिका निभाने के लिए जाने जाते है, जो पूरा देश इन पर गर्व करता है। उन्होंने देश को एक सूत्र में पिरोकर रखा, जो आज इतिहास गवाह है। सभी लोगों ने उनके चित्र माल्यपर्ण कर पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर डॉ0 हरेराम पटेल, नुपुर सचान, प्रकाश पटेल, बड़े लाल पटेल, मास्टर साहब, अरविन्द पटेल, उमेश पटेल, संतोष चौरसिया प्रधान मौजूद रहे।