Ballia : सरयू नदी में फिर होने लगा कटान, मंदिर व पेड़ नदी में विलीन
बैरिया (बलिया)। सुरेमपुर दियराचंल के गोपाल नगर में करीब एक पखवाड़ा बाद गोपाल नगर टाड़ी पर मंगलवार को अचानक सरयू नदी में कटान तेज शुरू हो गया। मकईया बाबा का प्राचीन मंदिर व मंदिर परिसर में खड़ा लगभग एक सौ वर्ष पुराना पीपल का पेड़ सरयू नदी में विलीन हो गया। वहीं गोपाल नगर टावर, सीत ब्रह्म बाबा के स्थान व शिवाल मठिया मल्लाह बस्ती व चाईछपरा, बिसुनपुरा के दियारे में कटान शुरू हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि कटान शुरू होने से एक बार फिर दियरांचल में अफरा-तफरी की स्थिति उतपन्न हो गयी है। ग्रामीणों ने दियरांचल में हो रहे कटान को रोकने के लिए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
शिवदयाल पाण्डेय