Ballia : ‘कृपया यहां कूड़ा न फेंके‘ का बैनर लेकर सड़क पर उतरे स्कूली बच्चे
बलिया। सफाई के दावे तो बहुत किये जा रहे है लेकिन सुबह जैसे ही बच्चे स्कूल जाने के लिये घरों से निकलते है तो रास्ते में जगह-जगह लगा कूड़े का अंबार उन्हें विचलित करता है। बारिश के कारण कूड़े की सड़ांध और दुर्गंध के बीच छात्र-छात्राएं स्कूल जा रहे हैं। इससे संक्रामण बीमारियों के फैलने का खतरा है। शहर के प्रतिष्ठित स्कूल के पास सफाई व्यवस्था बदहाल है। जापलिनगंज स्थित एक स्कूल के सामने नगरपालिका कूड़ा डंप कर रही है।
सोमवार को स्कूल के बच्चों और मुहल्ला वासियों द्वारा इसके खिलाफ प्रदर्शन किया गया। छात्र-छात्राओं ने हाथों में स्वच्छता संबंधित स्लोगन लिखे बैनर लिये थे। इस दौरान बच्चों ने हमें साफ हवा चाहिए, कृपया कूड़ा यहां न फेंके, हमें स्वच्छता चाहिए आदि की मांग की। हालांकि इसके पहले भी मोहल्लेवासियों व विद्यालय प्रशासन द्वारा नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को पत्रक दिया जा चुका है लेकिन अभी तक इस मामले में कोई सार्थक कार्रवाई नहीं हुई। सोमवार को मोहल्लेवासियों और बच्चों ने कलेक्ट्रेट जाकर जिलाधिकारी को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।