Ballia : वरिष्ठ पत्रकार के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने को लग रहा तांता

बलिया। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार रोशन जायसवाल के पुत्र सूर्यांश जायसवाल के निधन पर जगह-जगह शोक सभा आयोजित कर गतात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण करके प्रार्थना की जा रही है। शोक संवेदना व्यक्त करने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, व्यापारी नेताओं, पत्रकारों, विभिन्न सामाजिक संगठनों, कर्मचारी संगठनों के लोग मान्यता प्राप्त पत्रकार रोशन जायसवाल के द्वारिकापुरी कालोनी स्थित आवास पर पहुंच पर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे है।


सुनील सराफ, नीरज सिंह गुड्डू, जयप्रकाश साहू, मुन्ना राय, रामबाबू सिंह, रामजी गुप्त, पूर्व विधायक भगवान पाठक, पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह, उमाशंकर पाठक, ओमप्रकाश पांडेय, राजीव उपाध्याय, कप्तान उपाध्याय, नागेन्द्र पांडेय, सुरेन्द्र सिंह, शशिकांत चतुर्वेदी, अरूण सिंह गामा, विकेश सिंह सोनू, राजेश्वर सिंह, रजनीश यादव, धीरज सर्राफ, पंकज पांडेय, राघव सिंह, विनोद शंकर दूबे, सागर सिंह राहुल, विधायक संग्राम सिंह यादव, ब्लाक प्रमुख वंशीधर यादव, राजन कन्नौजिया, राजधारी सिंह, मिंटू पांडेय, भैया अमित सिंह आदि ने मान्यता प्राप्त पत्रकार रोशन जायसवाल से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया।
