Ballia : शारदा नारायन टेस्ट ट्यूब बेबी सेन्टर आईवीएफ की पहल 200 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ
बलिया। शारदा नारायन टेस्ट ट्यूब बेबी सेन्टर आईवीएफ बलिया की ओर से सोमवार को चिकित्सीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ब्लॉक रेवती के गायघाट पंचायत भवन पर चेयरमैन डायरेक्टर डॉ. संजय कुमार सिंह के निर्देशन में किया गया। शिविर में लगभग 200 से अधिक लोगों ने अपना निःशुल्क बीपी, शुगर, पल्स, आंख, दांत, वजन, हड्डी, न्यूरो, स्त्री एवं प्रसूति के मरीजों का निःशुल्क जांच कराया। चिकित्सकों ने मरीजों को उचित परामर्श के साथ दवा उपलब्ध कराया।
इस दौरान ग्रामीण महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों पर चर्चा करते हुए महिलाओं को जागरुक किया गया। साथ ही दवाईयां भी वितरित की गईं। इस दौरान शारदा नारायन हास्पिटल आईवीएफ सेंटर बलिया की स्त्री एवं प्रसूति रोग चिकित्सक डॉ. प्रिया पाण्डेय ने महिलाओं और युवतियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। उन्होंने महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं सुनी। आवश्यकतानुसार आयरन, कैल्शियम, ग्लूकोज, ओआरएस के पैकेट और अन्य दवाइयां वितरित की। ग्रामीण महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने, साफ-सफाई विशेष ध्यान और किसी भी बीमारी के लक्षण पर तुरंत डाक्टर से सलाह लेने को कहा। स्वस्थ रहने के लिए हरी पत्तेदार सब्जियां, स्थानीय फल, दालें व अनाज सभी को अपने आहार में शामिल करना चाहिए। अंकुरित अनाज का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि यदि थोड़ी-थोड़ी मात्रा में यह रोज लिया जाए तो यह शरीर की पोषण संबंधी कई कमियों को दूर करता है। इस मौके पर डॉ एमके मिश्र डा.प्रिया पाण्डेय, अतुल पाठक, गौरव सिंह, गीता सिंह, संदीप दूबे, आयुष पांडेय, राज, ललन सिंह प्रधान, पिंटु सिंह आदि उपस्थित रहे।