Ballia : अपमिश्रित शराब व उपकरण के साथ छह गिरफ्तार, डेढ़ कुंतल लहन नष्ट

बलिया। सुखपुरा थाना पुलिस ने अवैध अपमिश्रित शराब का निष्कर्षण कर रहे छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से 10 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब सहित शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लगभग 1.5 कुन्तल लहन को नष्ट किया।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सूर्यपुरा में सुरहाताल के किनारे भारी मात्रा में अवैध अपमिश्रित शराब का निष्कर्ष हो रहा है। पुलिस ने सूर्यपुरा पहुंच ओम प्रकाश कश्यप के मकान के अहाते में चार भट्ठियां जल रही थीं, छापा मारी। अभियुक्तगण ओमप्रकाश कश्यप पुत्र भीम कश्यप, रून्नी देवी पत्नी ओमप्रकाश, लालमुनी देवी पत्नी लाल बहादुर, ज्ञान्ती देवी पत्नी राजेश, देवरजिया देवी पत्नी शिवजी निवासीगण सूर्यपुरा थाना सुखपुरा और मनोज कश्यप पुत्र गुलाब कश्यप निवासी मैरीटार थाना बांसडीह को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अभियुक्तों के कब्जे से 10 लीटर कच्ची अपमिश्रित शराब व शराब बनाने के उपकरण (5 लोहे की टीन, एक प्लास्टिक का डिब्बा, दो बोतल नवादा पतीली, यूरिया, नौसादर व बिक्री का 1940 रुपया बरामद हुआ। वहीं पुलिस टीम द्वारा लगभग डेढ़ कुंतल लहन नष्ट किया गया।

