Ballia : मां की पुण्यतिथि पर बेटे ने लोगों को दी मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा
मनियर (बलिया)। क्षेत्र के बिशुनपुरा निवासी संजीव कुमार मिश्रा ’सोनू’ ने अपनी मां की चौथी पुण्यतिथि पर एक अनोखा कार्य किया। उन्होंने क्षेत्र के लोगों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया, जिसमें बनारस के अनुभवी डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं। इस शिविर में स्थानीय लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिली, जिसमें डॉक्टरों ने उनकी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान किया। शिविर में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे और उन्होंने इस अनोखे कार्य के लिए सराहना की। सोनू मिश्रा ने कहा मैंने अपनी मां की याद में यह शिविर आयोजित किया था, ताकि क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। हमारा गांव जिस क्षेत्र में पड़ता है वहां अच्छा अस्पताल नहीं है जिसके चलते हैं उनकी बीमारियों का पता नहीं लग पाता है। इस शिविर को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इस अनोखे पहल की प्रशंसा कर रहे हैं। इस शिविर के लिए सोनू मिश्र को बधाई और साधुवाद देने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस मौके पर छोटे लाल मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जेपी यादव, प्रधान संघ जिला अध्यक्ष श्रीराम तिवारी ’बबलू’, पूर्व प्रधान श्रीनिवास मिश्र, राजाराम यादव, गुड्डू मिश्रा आदि मौजूद रहे।
उद्देश्य कुमार सिंह