Ballia : एसपी ने 34 उपनिरीक्षकों को किया इधर से उधर

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जनहित एवं प्रशासनिक हित में 34 उप निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से इधर-उधर किया है। कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरूस्त करने के मद्देनजर हुए इस तबादले में 25 पुलिस चौकी को नये इंचार्ज मिले है। पुलिस अधीक्षक ने स्थानान्तरित उप निरीक्षकों को सम्बन्धित आदेश से अवगत होकर तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
ओक्डेनगंज चौकी प्रभारी गिरिजेश प्रताप सिंह को सिविल लाइन चौकी, उनि बृजेश कुमार सिंह को अपराध शाखा से ओक्डेनगंज चौकी प्रभारी, उनि पवन चौकी प्रभारी हास्पिटल से सतनी सराय चौकी प्रभारी, उनि आदर्श श्रीवास्तव चौकी प्रभारी शिवपुर दियर से चौकी प्रभारी बिचलाघाट, उनि मृत्युंजय सिंह बिचलाघाट चौकी से शिवपुर दियर चौकी प्रभारी, उनि नजर अब्बास नरहीं थाना से चौकी प्रभारी हास्पिटल, उनि नीरज यादव थाना हल्दी से चौकी प्रभरी ताखा, उनि अशोक कुमार सुरेमनपुर चौकी प्रभारी से चौकी प्रभारी बेरूआबारी, उनि अखिलेश नारायण सिंह चौकी प्रभारी बेरूआरबारी से चौकी प्रभारी सुल्तानपुर, बासंडीह, गणेश पांडेय चौकी प्रभारी संवरा रसड़ा से चौकी प्रभारी कोरंटाडीह, उनि संतोष यादव चौकी प्रभारी ताखा से चौकी प्रभारी दक्षिणी रसड़ा, देवेंद्र कुमार चौकी प्रभारी सीयर से चौकी प्रभारी उत्तरी रसड़ा, उनि बांके बहादुर सिंह चौकी प्रभारी उत्तरी रसड़ा से चौकी प्रभारी सीयर, उनि सागर कुमार रंगु बांसडीह थाना से चौकी प्रभारी जयप्रकाशनगर, समरेंद्र कुमार मिश्र नगरा थाना से प्रभारी चौकी चौसठबंधा सहतवार, उनि चंद्रशेखर यादव थाना चितबड़ागांव से चौकी प्रभारी गोपालनगर रेवती, उनि रामअनुज पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी इब्राहिमपट्टी भीमपुरा, उनि अरूण कुमार सिंह प्रभारी चौकी कस्बा बैरिया से चौकी प्रभारी संवरा रसड़ा, उनि गजानंद सिंह प्रभारी चौकी इब्राहिमपट्टी भीमपुरा से चौकी प्रभारी माल्दा सिकंदरपुर, उनि रामानुज शुक्ला चौकी प्रभारी सुल्तानपुर बांसडीह से चितबड़ागांव थाना, उनि औरंगजेब खां खेजुरी थाना से चौकी प्रभारी वसुधरपाह हल्दी, उनि हरिचरण यादव चौकी प्रभारी बसंतपुर, सुखपुरा से चौकी प्रभारी सुरेमनपुर बैरिया, उनि अरविंद कुमार सिंह थाना पकड़ी से उभांव थाना, उनि शिवमूर्ति तिवारी चौकी प्रभारी माल्दा सिकंदरपुर से चौकी प्रभारी पकवाईनार, रसड़ा, उनि रामअचल यादव थाना फेफना से चौकी प्रभारी बसंतपुर सुखपुरा, गुरू प्रसाद सिंह पुलिस लान से फेफना थाना, सुशील कुमार यादव दोकटी थाना, चौकी प्रभारी कस्बा बैरिया, उनि राजू कुमार राय प्रभारी चौकी सतनी सराय से कोतवाली थाना, हितेश कुमार चौकी प्रभारी चंद्रशेखर नगर थाना कोतवाली से प्रभारी एसओजी स्वाट टीम, उनि मनोज कुमार सिंह पुलिस लाइन से एएचटी थाना, उनि श्यामजीत यादव पुलिस लाइन स नरहीं थाना, उनि राजेश राम पुलिस लाइन से खेजुरी थाना, उनि अखिलेश प्रसाद शर्मा पुलिस लाइन से नगरा थाना स्थानांतरण किया गया है।

