Ballia : सपा के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने कई कार्यक्रमों में लिया भाग



बलिया। बभनौली स्थित एक स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि के रूप में अवलेश सिंह ने कहा कि बच्चों ने बेहद अनूठे अंदाज में सामाजिक चेतना को जागृत करने का कार्य किया है। आवश्यकता इस बात की है कि बच्चों को भारतीय इतिहास एवं महापुरुषों के बारे में विस्तार से बताया जाए, ताकि वे उन महापुरुषों के आदर्शों को आत्मसात कर आगे बढ़ सकें।
इस अवसर पर प्रबंधक डा. विनोद कुमार पांडय, राजेश पांडेय, प्रधानाचार्य विभवराज पांडेय, संस्थापक उमेश यादव, अध्यक्ष संतोष उपाध्याय, उप प्रधानाचार्य रणधीर आर्या, संचालक आशुतोष पंडित, उषा पाठक, सरोज यादव, नरेंद्रदेव सिंह, अनिता, सुनीता, भारती, सुहेल खान, अभिषेक कुमार, नीशु आदि मौजूद रहे।
इसके बाद सपा के राष्ट्रीय सचिव ने अंजोरपुर स्थित एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान प्रबंधक श्रीभगवान यादव, बारिश मिश्रा आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में नरहीं स्थित एक इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। प्रबंधक वीरेंद्र यादव ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद रामपुर चिट गांव में जनजागरण कार्यक्रम में लोगों को सपा की नीतियों के बारे में बताया। इस दौरान विरजन साहनी आदि मौजूद रहे।