Ballia : भाजपा के खिलाफ 13 सितंबर को होगा जिला मुख्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं का धरना
बेरुआरबारी (बलिया)। भाजपा सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी का धरना योगी सरकार के ताबूत की आखिरी कील साबित होगी। बेरुआरबारी में पत्र प्रतिनिधि से बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी बांसडीह विधानसभा के अध्यक्ष उदयबहादुर सिंह ने सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मंहगाई, बेरोजगारी, पुलिसिया जुल्म के साथ ही क्षेत्र में कटान पीड़ितों को पर्याप्त राहत उपलब्ध नहीं कराये जाने तथा घाघरा नदी में विलीन हो चुके गांव के नागरिकों को अभी तक पुर्नस्थापित नहीं किए जाने के विरुद्ध तथा बाढ़ पीड़ितों के राहत सामग्री माफियाओं के भेंट चढ़ाने के खिलाफ़ आज 13 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर आयोजित धरने में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील किया है।
कहा कि प्रदेश को अपराध मुक्त होने का मुख्यमंत्री का दावा धोखा है। असलियत यह है कि प्रदेश में खाकी गुंडों के सहारे विरोधियों की लगातार हत्याएं की जा रही हैं। कहा कि जेल में तथा पुलिस अभिरक्षा में हुई हत्याएं प्रदेश की कानून व्यवस्था तथा न्यायिक प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह है और योगी सरकार का यह कुकृत्य लोगों को न्याय व्यवस्था से भरोसा समाप्त कर एक नई परम्परा विकसित करने की ओर प्रेरित कर रहा है। जिसके दूरगामी परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी द्वारा जनहित में किया जा रहा यह प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा और बांसडीह विधानसभा से करीब पांच हजार कार्यकर्ता धरने में शामिल होंगे जहां योगी सरकार की विदाई सुनिश्चित हो जायेगी। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशोक यादव, आशीष सिंह, अनूप सिंह, जेपी वर्मा आदि रहे।