Ballia : नए सत्र में प्रवेश के लिए विद्यालय के काउंटर पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलना शुरू

सिकंदरपुर (बलिया)। जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान ज्ञानकुंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल बंशीबजार सिकंदरपुर में यूकेजी से 9वीं तक व 11वीं के कक्षा में नए सत्र में एडमिशन के लिए विद्यालय के काउंटर पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलना शुरू हो गया है। ज्ञानकुंज विद्यालय में नए छात्र-छात्राओं के एडमिशन के लिए एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन किया गया है। बता दे कि इसके लिए विद्यालय में रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू भी कर दिया गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधा पाण्डेय ने बताया कि विद्यालय में एंट्रेंस एग्जाम 16 मार्च 2025 को कराई जाएगी। उन्होंने ज्ञानकुंज विद्यालय में नए एडमिशन लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को समय से अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की बात कही, जिससे छात्र व छात्राएं एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हो सके। प्रधानाचार्य सुधा पाण्डेय ने बताया कि नए एडमिशन वाले सभी छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय आधार कार्ड नम्बर व पैन नम्बर फॉर्म के साथ जरूर भर दे। विद्यालय के प्रबंधक देवेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि ज्ञानकुंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल बंशीबजार में 16 मार्च के बाद नए सत्र की कक्षाएं शुरू किये जाएंगे, सभी छात्र-छात्राएं समय से अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हो व नए सत्र की कक्षाओं में पहुंचकर अपना पठन-पाठन कार्य सुनिश्चित करेंगे। 16 मार्च को एंट्रेंस एग्जाम को लेकर विद्यालय परिवार में सारी तैयारियां पूरी कर ली है। 16 मार्च को सुबह 10 बजे से एंट्रेंस एग्जाम होगा उसके बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी।
रमेश जायसवाल

