Ballia : अजब-गजब : साइकिल पर बैठकर बैंक लूटने आया छात्र, शाखा मैनेजर, कैशियर और गार्ड को किया घायल

उत्तर प्रदेश के कानपुर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की घाटमपुर कस्बा में बैंक लूटने के लिये आरोपी साइकिल से आया। शाखा के मैनेजर, कैशियर और गार्ड ने मिलकर बैंक लूटने आए नकाबपोश को पकड़ लिया। वारदात को अंजाम देने के लिए साइकिल से पहुंचे नकाबपोश ने तीनों पर धारदार हथियारों से वार कर उन्हें घायल कर दिया। घायल होने के बाद भी तीनों ने आरोपी को धर दबोचा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को थाने ले आयी।


पकड़ा गया आरोपी पतारा के संचितपुर गांव का रहने वाला है और बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र है। आरोपी के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। बैंक की कस्बा शाखा के प्रबंधक वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रोज की तरह शनिवार की सुबह करीब 10ः45 बजे चेहरे पर मास्क लगाकर एक बैंक में दाखिल हुआ और चाकू से गार्ड के चेहरे और गर्दन पर वार कर दिया। गार्ड से युवक को भिड़ता देख शाखा प्रबंधक वीरेंद्र और कैशियर प्राणनाथ शुक्ला ने युवक को पकड़ने का प्रयास किया। इसी बीच आरोपी ने और कर्मचारियों को भी घायल कर दिया।
