Girl in a jacket

Ballia : बलिया के छात्र ने गुवाहाटी के हास्टल में लगाई फांसी


बांसडीह (बलिया)।
कोतवाली क्षेत्र के कैथवली के पिण्डहरा का एक युवक जो गुवाहाटी में रहकर आई आई टी कर रहा था। रविवार की रात्रि में ही ब्रहमपुत्र हॉस्टल में रात्रि 8 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब इसकी खबर घर वालांे को 12 बजे रात्रि में कॉलेज द्वारा मिली तो घर में कोहराम मच गया। असम पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाँसडीह के कैथवली पिण्डहरा निवासी बिमलेश पासवान पुत्र श्याम बिहारी पासवान उम्र 23 वर्ष गुवाहाटी में आईआईटी की पढ़ाई कर रहा था। रविवार की रात लगभग 8 बजे ब्रह्मपुत्र हॉस्टल में अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। जब छात्रों का दल भोजन करके कमरे की तरफ जा रहे थे तो विमलेश को फाँसी पर लटकता देख हो हल्ला शुरू कर दिए। कालेज स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी और बाँसडीह कोतवाली के कैथवली पिण्डहरा में उनके परिजनों को दी। परिजन उसी रात गुवाहाटी के लिये रवाना हो गए। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को दे दिया। शव को परिजनों ने लेकर मंगलवार को अपने घर आये जहां उसका अंतिम संस्कार कर दिया।पिता श्यामबिहारी ने बताया कि विमलेश हमसे शाम को बात किया था। कोई भी ऐसी बात नहीं थी। आखिर क्यों ऐसा कदम उठाया समझ नहीं आ रहा।

विजय गुप्ता

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket