Ballia : …अचानक ट्रेन के सामने कूद गया युवक, दो हिस्सों में बंटा शरीर



बलिया। रसड़ा रेलवे स्टेशन के समीप नारायणपुर गांव के समीप शनिवार को एक युवक ने साबरमती एक्प्रेस ट्रेन के सामने कूद गया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। युवक की पहचान सूरज यादव पुत्र राय बहादुर निवासी ग्राम देवरिया खालसा पोस्ट सठिआंव जनपद आजमगढ़ के रूप में की गई।
साबरमती एक्सप्रेस रसड़ा से मऊ की तरफ जा रही थी कि ट्रेन के नजदीक आते देख युवक ट्रेन की पटरी पर सो गया जिससे ट्रेन उसे दो टुकड़ों में काटते हुए आगे निकल गई। सूचना पर पहुंची आरपीएफ रसड़ा एवं कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। युवक सूरज यादव सठिआंव से रसड़ा क्षेत्र में कहां और किसके यहां आया था इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।