Girl in a jacket

Ballia :सीबीएसई द्वारा आयोजित हॉकी एव हैंडबॉल जोनल चैंपियनशिप में लहराया सनबीम का परचम

बलिया। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है। शरीर को स्वस्थ रखने में खेल अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। शिक्षण प्रणाली के अंतर्गत भी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल को अनिवार्य किया गया है। बलिया स्थित सनबीम स्कूल अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव ही कर्तव्यबद्ध रहता है, जिसका प्रमाण विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन द्वारा मिलता है।
बता दें कि विद्यालय के क्रीडार्थियों ने सीबीएसई द्वारा आयोजित ईस्ट जोनल चैंपियनशिप में हॉकी एवं हैंडबॉल में अपने सर्वाेत्तम प्रदर्शन द्वारा हॉकी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में हैंडबॉल बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान तथा बालक वर्ग में कांस्य पदक की दावेदारी प्राप्त की। झारखंड के गिरिडीह में हो रहे हॉकी जोनल चैंपियनशिप सनबीम की टीम ने अपने प्रत्येक प्रतिद्वंदी टीम को शिकस्त देते हुए फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में विद्यालय के टीम ने अपने प्रतिद्वंदी टीम खेलगांव पब्लिक स्कूल प्रयागराज को कड़ी टक्कर दिया, जिसमे सनबीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इसी के साथ क्रीडार्थी शोभित को बेस्ट गोलकीपर का सम्मान दिया गया। इसी के साथ मिर्जापुर में आयोजित हैंडबॉल जोनल चैंपियनशिप में भी बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। बालिका वर्ग की टीम ने फाइनल में राजघाट बसंता स्कूल को कड़ी टक्कर देते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा बालक वर्ग में खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन के कारण खिलाड़ी अनीश यादव को मैन ऑफ द मैच का खिताब प्रात किया।
खिलाडियों के प्रदर्शन और टीम की सफलता की खबर सुनकर समूचे विद्यालय में खुशी की लहर छा गई। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय तथा सचिव अरूण कुमार सिंह ने टीम एवं उनके प्रशिक्षक क्रमशः अबु सईद (हॉकी) तथा मनोज पांडे (हैंडबॉल) को बधाई ज्ञापित किया। विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ने इस सफलता के विषय में बताते हुए कहा कि इस सफलता का संपूर्ण श्रेय क्रीड़ार्थियों एवं उनके प्रशिक्षकों के कड़ी लगन एवं मेहनत को जाता है। खेलने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय प्रांगण में निरंतर प्रशिक्षण दिया जाता है। खेल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए श्री सिंह ने कहा कि आज के दौर में शिक्षा के साथ खेल भी अत्यंत आवश्यक है क्योंकि यह माध्यम है जो बच्चों को तनावमुक्त करता है स्फूर्ति प्रदान करता है। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने समस्त टीम को उनके सराहनीय कार्य की बधाई देते हुए निरंतर ऊंची आकांक्षाओं हेतु कर्त्तव्यपरायण रहने की सलाह दी।

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket