Asarfi

Ballia : सुरेश शाह आईपीएस के जिलाध्यक्ष व मनोज चौहान बने जिला सचिव

width="500"
Girl in a jacket


बलिया।
बरवां में आयोजित इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) के द्वितीय सत्र में सर्वसम्मति से सात सदस्यीय आईपीएस जिला कमेटी का गठन किया गया, जिसमें सुरेश शाह जिलाध्यक्ष, मनोज चौहान जिला सचिव, मिथिलेश पासवान जिला उपाध्यक्ष, धनन्जय कुमार जिला उपाध्यक्ष, सुभाष चौहान जिला सह सचिव तथा सोनू कुमार व विक्रम कुमार जिला संगठन मंत्री चुने गये, जिन्हें आईपीएस के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश यादव बागी ने एकता व अनुशासन तथा संगठन जनसेवा के प्रति समर्पण निष्ठा की शपथ दिलाई। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुरेश शाह व जिला सचिव मनोज सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से कहा कि आईपीएस जिला सम्मेलन होने से नौजवानों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। गांव-गांव में इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) की सदस्यता अभियान चलाकर ग्राम कमेटी, ब्लाक कमेटी, नगर व तहसील कमेटियों का गठन कर जन जागरण अभियान चलाकर भ्रष्टाचार, शोषण, उत्पीड़न के खिलाफ एक मजबूत जनआन्दोलन खड़ा किया जायेगा। इसके साथ ही रोजगार के मौलिक अधिकार के लिए छात्र नौजवानों को अधिक से अधिक संख्या में आईपीएस से जोड़ा जायेगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द गोंडवाना, राष्ट्रीय महासचिव मनोज शाह, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अग्रेस मौर्या, राष्ट्रीय सचिव डा0 अवैश असगर हाशमी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *