Ballia : अस्पताल जाते-जाते थम गयी शिक्षक की सांसें, परिवार में मचा चित्कार
बेरुआरबारी (बलिया)। क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिवपुर (दत्तीवड़) निवासी 56 वर्षीय अध्यापक सुरेन्द्र नाथ सिंह के अचानक सोमवार को सांय हृदयगति रुकने से मौत की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। परिजनों का रोरो कर बुरा हाल हो गया।
जानकारी के अनुसार स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सुखपुरा नंबर एक पर कार्यरत शिक्षक सुरेंद्रनाथ सिंह के निधन की सूचना मिलते ही चहुंओर शोक की लहर दौड़ गई। घर-परिवार में करुण-क्रंदन व चीत्कार मच गया। सुरेंद्र नाथ सिंह प्राथमिक विद्यालय सुखपुरा नंबर एक पर बतौर शिक्षक तैनात थे। सोमवार की सांय अचानक तबीयत खराब होने पर परिवार के लोग उन्हें निजी चिकित्सक के यहां ले गये। जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने रेफर कर दिया। परिवार के लोग अभी उन्हें मऊ ले जाने की तैयारी में लगे ही थे तब तक घर पर ही उनकी सांसे थम गई। उनकी मौत से शिक्षा मित्र पत्नी अनीता सिंह व सभी चार पुत्रियों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ के बेरूआरबारी के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह, मंत्री संजय दूबे, चंद्रकांत पाठक, शैलेन्द्र यादव, व्यासमुनी यादव, सुजीत सिंह, दुष्यन्त सिंह, संतोष सिंह, मुन्ना चौरसिया आदि सैकड़ों शिक्षकों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घटना को असहनीय बताया है।