Ballia : हर्षाेल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस
रसड़ा (बलिया)। श्रीनाथ बाबा जंगली बाबा महाविद्यालय जाम में गुरुवार को शिक्षक दिवस धूमधाम हर्षाेल्लास पूर्वक मनाया गया। इस दौरान शिक्षकों ने रंगोली, पर्यावरण संरक्षण एवं शिक्षा महत्व पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ0 विमल कुमार उपाध्याय शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। शिक्षा सभी के लिए अनिवार्य है शिक्षा से ही शिक्षक बन कर देश में नाम कमाया जा सकता है। उन्होंने शिक्षा दिवस में आयोजित समारोह में छात्र-छात्राओं ने गुरुजनों को अभिनंदन किया। कार्यक्रम में सुनैना सिंह, शिवानंद सिंह, धर्मात्मा सिंह, अनिल प्रजापति, आदि मौजूद रहे। समारोह के अंत में डॉ0 ललित नारायण ने धन्यवाद ज्ञापन किया। प्रतियोगिता में साक्षी, प्रियंका, मोना, मीना ,पूजा भी मौजूद रही।
शिवानन्द वागले