Ballia : थैंक्यू बलिया पुलिस: पीड़िता को मिले 1.38 लाख रूपये
बलिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे थाना साइबर बलिया द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से एक लाख अड़तीस हजार पांच सौ रूपये धोखाधड़ी की गई धनराशि मिलने पर पीड़िता के चेहरा खिल उठा। पीड़िता ने बलिया पुलिस को सहृदय से धन्यवाद दिया।
पुलिस के अनुसार नौ अगस्त को शिकायतकर्ता रूबी खातून पत्नी अतीक अहमद निवासी पड़सरा जूड़न, थाना नगरा द्वारा थाना साइबर क्राइम बलिया पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि शिकायतकर्ता के एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से 8 अगस्त 2024 को कुल 148982.64 रूपये (एक लाख अड़तालिस हजार नौ सौ बयासी रूपया चौसठ पैसा) फर्जी तरीके से धोखा देकर स्थानान्तरण किया गया है। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर व नोडल साइबर क्राइम बलिया के निर्देशन मे थाना साइबर क्राइम बलिया द्वारा तत्काल शिकायत को संज्ञान मे लेते हुए त्वरित विधिक कार्यवाही की गयी तथा नोब्रोकर के नोडल वक्कला पवन कुमार से समन्वय स्थापित करते हुए 17 अगस्त को शिकायतकर्ती रूबी खातून के क्रेडिट कार्ड के खाते में धोखाधड़ी की धनराशि कुल 138500.रूपये को वापस कराया गया तथा शेष धनराधि को भी वापस कराने का निरन्तर प्रयास जारी है। शिकायतकर्ती रूबी खातून द्वारा बलिया पुलिस तथा थाना साइबर क्राइम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।