Ballia : शराब माफियाओं का सेफ जोन बना गंगा का किनारा

मझौवां (बलिया)। रात्रि के अंधेरे में हल्दी थाना क्षेत्र के माझौवां से लागायत बैरिया थाना क्षेत्र के दूबे छपरा कन्हाई ब्रह्मस्थान, उदई छपरा, दया छपरा, नौरंगा, शुभनथही आदि घाटों पर संध्या होते-होते बड़ी नाव लग जाती है, जिस पर ग्रामीणों का मानना है कि उस नाव के द्वारा शराब का अवैध कारोबार फल फूल रहा है। शराब माफियाओं के लिए गंगा का किनारा सुरक्षित स्थान बन गया है। ग्रामीणों की मानें तो पूरे दिन किसी भी घाट पर बड़ी नावे दिखाई नहीं पड़ती फिर संध्या होते-होते किसी न किसी घाट पर बड़ी नाव खड़ी हो जाती है और रात्रि में 8 से 9 के बीच फिर वो नाव गंगा किनारे से चली जाती है। सूत्रों की मानंे तो शराब माफिया नाव को पहले ही बुला लेते हैं और रात्रि के अंधेरे में उस नाव के द्वारा शराब की खेप बिहार पहुंचा देते हैं। मजे की बात तो यह है कि नाव संध्या होने पर जरूर लग जाती है।



पर रात्रि में जब सायरन बजाती हुई पुलिस की गाड़ी गस्त करके चली जाती है। ठीक उसके 10 से 15 मिनट के बाद नाव का भी आना-जाना शुरू हो जाता है ।ग्रामीणों का मानना है ।कि पुलिस गस्त करके चली गई और शराब कारोबारी बिहार की सीमा में आसानी से अपने शराब को पहुंचा देते हैं। सूत्रों कि मानंे तो शराब खाली डब्बा में नहीं बल्कि सब्जी के बोरा, घास के बोरा आदि में छिपा कर के नाव पर लाद दी जाती है, ताकि ग्रामीणों को भी शक न हो पावे। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी उस्मान से पूछने पर बताया कि इस तथ्य की जानकारी मुझे नहीं है अभी पुलिस पूजा में लगी है, कल से अब घाटों की भी निगरानी कराई जाएगी। जरूरत पड़ी तो दूसरे थाना को भी लगाया जायेगा। कहीं से भी शराब कारोबारी को फलने-फूलने नहीं दिया जाएगा और इस कारोबार मे संलिप्त किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा।
हरेराम यादव
